Loading...
अभी-अभी:

इंदौर जिला कोर्ट के नवीन भवन को लेकर इंदौर अभिभाषक संघ का विरोध, 1 दिन की हड़ताल

image

Sep 12, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर जिला कोर्ट के नवीन भवन को पिपल्या हाना तालाब की जमीन पर बनाने को लेकर इंदौर अभिभाषक संघ द्वारा बनने वाले भवन का लगातार विरोध किया जा रहा है, इसी क्रम में गुरुवार को अभिभाषक संघ द्वारा एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जा रही है।

बता दें की करोड़ों रुपए से बनने वाली पिपलियाहाना तालाब की जमीन पर नई कोर्ट भवन का विवाद लगातार जारी है। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने उनकी बात नहीं मानी और  निजी स्वार्थ के चलते भवन निर्माण को स्वीकृति दी जिसके बाद सरकार नतीजा भुगत चुकी है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष के मुताबिक इंदौर जिले के करीब हजार से अधिक अधिवक्ता इस नई कोर्ट का विरोध कर रहे हैं वहीं उनका कहना है कि वर्तमान में चल रहे जिला सत्र न्यायालय के पास खाली पड़ी जमीन पर भवन का विस्तारीकरण हो सकता है।

अधिवक्ता संघ द्वारा गुरुवार को कोर्ट में काम बंद रखकर एक दिनी सांकेतिक हड़ताल की गई। अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक यदि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तरह कांग्रेस सरकार भी उनकी मांग नहीं मानेगी तो उन्हें भी आगामी समय में परिणाम भुगतने होंगे।