Loading...
अभी-अभी:

कुरवाईः सीसी रोड के अधूरे निर्माण से जनता में आक्रोश

image

Mar 14, 2019

जफर शेख- कुरवाई मेन बस स्टैंड से झब्बू बाबा की मजार तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सी.सी. रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका ठेका पवन कंस्ट्रक्शन कंपनी लटेरी द्वारा लिया गया था। निर्माण कार्य शुरू किया गया परंतु आज लगभग 5 से 6 महीने हो गये, ठेकेदार द्वारा सिर्फ एक साइड अधूरे सी. सी. रोड का निर्माण किया गया है। जब ठेकेदार से रोड निर्माण की बात आम जनता ने  की तो ठेकेदार ने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक जो कार्य किया गया है, उसके पेमेंट नहीं मिल पाया है। जिस कारण  रोड का काम रुका हुआ है।

लिखित आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

फिलहाल जिस सी.सी.रोड का निर्माण हुआ है, वो पुरानी सड़क से एक से डेढ़ फीट ऊंचा है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। रोज़ दुर्घटना हो रही है। कल रात में 10 पहिया ट्राला पलट गया और बड़ा हादसा होने से बच गया, जिससे नाराज जनता ने चक्का जाम कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही तुरंत मौके पर प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। आम जनता  को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, मगर अधिकारियों द्वारा कोई आश्वासन ना मिलने से जनता में भारी आक्रोश है। 3 से 4 घंटे के घटनाक्रम के बाद जब वहां पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने जनता को लिखित आश्वासन दिया कि 19 तारीख से काम शुरू कर दिया जाएगा, तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया।