Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन में मंत्रियों की संख्या को लेकर खींचतान शुरू

image

Apr 18, 2020

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल गठन में मंत्रियों की संख्या को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। शिवराज के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत की मंशा है कि कि छोटा मंत्रिमंडल बने, जिससे कामकाज सुगम ढंग से चल सके। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ये चाह रहे हैं कि जब भी मंत्रिमंडल बने उनके सभी लोगों को उसमें मंत्री पद से नवाजा जाए। सिंधिया ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी ये मुद्दा उठाया था। हालांकि इस पर अभी फैसला आना बाकी है। अंतिम निर्णय पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को ही लेना है।

सिंधिया खेमे के पूर्व मंत्री बोले- मंत्रिमंडल में मिलनी चाहिए जगह

सिंधिया तर्क दे रहे हैं कि इन्हें उप-चुनाव में जाना है। पार्टी के प्रमुख नेताओं का कहना है कि यदि इसी लाइन पर आगे बढ़ा गया तो मंत्रियों की पहली सूची में पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भी शामिल करना पड़ेगा। शिवराज, वीडी शर्मा और सुहास भगत ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को इस बारे में सूचित करा दिया गया है। शनिवार को नड्डा संख्या को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट कर सकते हैं। मंत्रिमंडल गठन की सुगबुगाहट के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की उम्मीद है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें अभी इसके बारे में कोई सूचना नहीं है लेकिन वे खुलकर कह रहे हैं कि जिन छह मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़ा उन्हें शिवराज के मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए।