Loading...
अभी-अभी:

शराबी शिक्षकों की करतूत, पहले पी शराब फिर किया झण्डा वंदन

image

Aug 17, 2018

युवराज गौर - राष्ट्रीय पर्व और राष्ट्रीय ध्वज का क्या महत्व होता है ये किसी अनपढ़ गवार से पूछा जाए तो  मान सकते है कि उसे नही मालूम, लेकिन पढ़े लिखे इंसानों की नजर में भी इसकी कोई कीमत नजर नही आ रही मामला है बैतुल के आठनेर इलाके का जहा प्राथमिक माध्यमिक स्कूल के शिक्षको ने ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जो शायद ही माफी के लायक हो, तीनो ने स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल पहुंचने के पहले जमकर शराब पी फिर स्कूल पहुंचकर शराब के नशे में चूर होकर झंडा वंदन किया।

शिक्षको का यह कृत्य ग्रामीणों को नागवार गुजरा और उन्होंने इसकी शिकायत एस पी पुलिस से करते हुए मामला दर्ज करने सहित तीनो को हटाने की मांग की है ग्रामीणों से शराब के नशे में चूर होकर बहस की वहीं  शिक्षक है जिनमे से दो राजेश सोनी  प्राथमिक और अनिल कुमरे माध्यमिक शाला केप्रधान पाठक है तीनो शिक्षको को शराब के नशे में झंडा वंदन करने पर ग्रामीणों ने आड़े हाथों लेना शुरू किया ।

तीनों ग्रामीणों को दोषी बताने लगे ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक रोज ही शराब पीकर स्कूल आते है ग्रामीणों के साथ गाली गलौच कर अभद्रता करना रोज का शगल बन चुका है हद तो तब हो गयी जब स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने जैसी हरकत को अंजाम दिया गया डरे सहमे ग्रामीणों ने बच्चो को भी स्कूल भेजने में भी असमर्थता व्यक्त की है।