Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में 3 दिनों से लगातार बारिश, बांधों का जलस्तर बढ़ा

image

Jul 23, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश और रविवार की पानी की झड़ी से चारों बांधों का जल स्तर बढ़ने की खबर है इससे नगर निगम और जल संसाधन विभाग बेहद उत्साहित हैं जहां पूर्व में 1 सप्ताह पहले सबसे कम बारिश होने का अंदेशा जताया जा रहा था उस कमी को पूरा करते हुए फिलहाल जुलाई माह में होने वाली सामान्य बारिश से आंकड़ा ऊपर पहुंच चुका है मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मानसून फिलहाल ग्वालियर चंबल क्षेत्र में सक्रिय हैं और अगले 3 दिनों तक यही स्थिति रहने वाली है।

शहर में हो रही बारिश से लोगो को रहत तो मिली है लेकिन शहर की प्यास बुझाने वाले डेम भी भरते हुए नज़र आ रहे है। ग्वालियर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि पिछले 3 दिनों में अच्छी बारिश हुई है जिससे शहर को पानी देने वाले तिघरा डैम का जल स्तर बढ़ गया है हालांकि  अभी तक तिघरा का जल स्तर 721 फुट तक पहुंच गया है। लेकिन आज सुबह से हो रही बारिश का पानी अभी तक कैचमेंट ऐरिया  से तिघरा में नहीं पंहुचा है। लेकिन कुछ घंटो बाद पानी तिघरा में पहुंच जाऐगा। जिससे तिघरा का जल स्तर और बढ़ जाऐगा। हालांकि ग्वालियर मे तिघरा सहित ककेटो और पेहसारी डैमो में भी पानी बढ़ रहा है। लेकिन तिघरा को भरने के लिए अभी और पानी की जरूरत है। 

शहर में पिछले दिनों से हो रही बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है मौसम विभाग की मानें तो अभी तक 280 मिली बारिश हो चुकी है जो सामान्य से ऊपर है मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में और भी बारिश हो सकती है विभाग ने आने वाले 24 घंटो में तेज़ बारिश का अनुमान जताया है।  

बहरहाल ग्वालियर में इस तरह की बारिश पिछले कई वर्षों के बाद हुई है। जिससे शहर के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वही शहर की खाली पड़े डैम भी भरते नजर आ रहे हैं अगर यह सिलसिला जारी रहा तो शहर को पानी की किल्लत से राहत मिल सकती है।