Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः होली के अवसर पर चली आ रही रामलीला की परंपरा यथावत रहेगी जारी

image

Mar 15, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर में एक सदी से होली के अवसर पर चली आ रही रामलीला की परंपरा को इस बार भी यथावत रखा जाएगा। आज माता की चौकी के बाद शनिवार यानी 16 मार्च से रामलीला के मंचन का प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस रामलीला की सबसे खास बात है इसके कलाकार स्थानीय लोग होते हैं। दिन में यह लोग दुकानों एवं नौकरी पर कार्य करते हैं व रात में लोग मेकअप कर रामलीला का मंचन करते हैं।

होली के पर्व पर रामलीला का मंचन प्रेमखुशहाली और भाईचारे के लिए

पत्रकारों से चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि आजादी के पहले 19 वीं सदी के प्रारंभ में जब भारत का विभाजन नहीं हुआ था। उस समय वर्तमान का पाकिस्तान जो कि भारत का ही हिस्सा था। वहां के रसीदपुर जिले के झंग गांव में रामलीला का मंचन किया जाता था। आजादी के बाद जब देश का विभाजन का हुआ, उस समय झंग गांव से निकलकर ग्वालियर में बसे लोगों को झंग बिरादरी के नाम से जाना जाता है। इन सभी लोगों ने पूर्व में चली आ रही परम्परा के अनुसार ग्वालियर में भी रामलीला का प्रांरभ 1947 से किया, जो कि आज तक अनावरत चालू है। उन्होंने बताया कि होली के पर्व पर रामलीला का मंचन प्रेम, खुशहाली और भाईचारे के लिए किया जाता है।