Loading...
अभी-अभी:

कॉलोनियों के नियमितीकरण का अभियान शुरू, प्रदेश की 4264 अवैध कॉलोनियां होंगी वैध

image

May 8, 2018

अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण का प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर से करने जा रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शाम 6 बजे मेला परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रथम चरण में प्रदेश की 4264 अवैध कॉलोनियां वैध होगी। जिसमें ग्वालियर की 63 अवैध कॉलोनियां वैध होंगीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सौगातों का पिटारा खोलकर लगभग 1433 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजना के तहत कार्ड वितरण होगा। 

इस अवसर पर जरूरतमंदों को पक्के घरों की चाबियाँ सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 80 करोड़ लागत के हित लाभ भी पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे। इस दौरान अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण, विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण एवं असंगठित श्रमिकों के सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। 

उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह भी मौजूद रहेगें। ये इतिहास में पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। साथ ही भूमिहीन लोगों को जमीनों के पट्टे दिए जाएंगे। सीएम के इस कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था व यातायात को दुरूस्त रखने के लिये विशेष तौर पर इंतजाम किए गये है।तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मियो को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है साथ ही यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिये कई रूटो को डायवर्ट किया गया है मौसम विभाग के अलर्ट के चलते कार्यक्रम स्थल पर विशेष इंतजाम किये गये है।