Loading...
अभी-अभी:

समृद्ध म.प्र. अभियान के तहत नरेंद्र सिंह ने कम्पू तिराहे पर लोगों से की चर्चा

image

Oct 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर मे समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने आज  कम्पू तिराहे पर चाय पर लोगों से चर्चा की इस मौके पर मेरा चुनाव मेरा सुझाव बैनर लगी पेटी पर लोगों से उनके सुझाव भी लिए ग्वालियर में इस अभियान की शुरुआत कल यानि मंगलवार को माधव गंज इलाके से हुई थी महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह कुछ समय के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कम्पू तिराहे पर रुके।

यहां उन्होंने राठौर टी स्टाल पर चाय पी और लोगों से चर्चा की तोमर ने यहां लोगों से चुनाव को लेकर उनके सुझाव को साझा किया और कई लोगों ने अपने सुझाव लिखने के बाद पेट में भी डाले भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप उनके सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है।

इसलिए सुझावों को पार्टी अपने घोषणापत्र में भी शामिल कर सकती है जिससे पार्टी अगले चुनाव में जीतने के बाद लोगों की इच्छाओं के अनुरूप प्रदेश का विकास कर सके इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ महापौर विवेक शेजवलकर, अनुसूचित जाति मोर्चे के महेश उमरिया, महामंत्री कमल मखीजानी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।