Loading...
अभी-अभी:

जाती पाती के भेदभाव को मिटाने निकली समरसता यात्रा, 1 जून को होगा समापन

image

May 29, 2018

युवा समरसता समागम के नवम चरण की यात्रा का समापन 1 जून को होगा। यात्रा के समापन पर विश्व हिंदू परिषद् के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिज विष्णु सदाशिव कोकजे आम सभा को संबोधित करेंगें।

हम सब भारत माँ के लाल भेद भाव का कहा सवाल.. नारे के साथ युवा समरसता समागम के नवम चरण की यात्रा का रथ क्षेत्र के 60 गांवो में समरसता का संदेश देने के बाद अब यह यात्रा गौतमपुरा नगर के सभी वार्डो में निकाली जा रही है। इस यात्रा का मुख्य उदेश्य भारतीय युवाओं में राष्ट्रीय स्वाभिमान जागृत करना तथा हिन्दू समाज में व्याप्त उंची नीची जातीयों का भाव समाप्त कर, शहीदों के सपनो का समरस, सशक्त व समृद्ध भारत का निर्माण करना है। यात्रा में वीर शहीदों के अस्थि कलश के साथ हजारों की संख्या में युवा वर्ग प्रत्येक गांव में पहुंच कर संदेश दे रहे है। 10 मई से इस यात्रा का नवम चरण प्रारम्भ हुआ है जिसमें 60 से अधिक गांवो में यह यात्रा निकाली गई है। 

1 जून 2018 को यात्रा के नवम चरण का समापन गौतमपुरा में होगा यात्रा संयोजक विशाल राठी ने बताया कि युवा समरसता यात्रा के समापन पर विश्व हिंदू परिषद् के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिज विष्णु सदाशिव कोकजे पधारेंगे साथ ही सदर बाजार गौतमपुरा मे शाम 6ः30 बजे एक आमसभा को संबोधित करेंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्दजी महाराज के भी प्रवचन होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहन नारायण द्वारा उद्बोधन दिए जाएंगे। इस आयोजन के दौरान अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ के माता पिता का गंगा जल से पाद पक्षालन कर स्मृति चिन्ह भैट कर सम्मानित किया जाएगा। अंत में उकाला मंदिर मैदान पर सामूहिक समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा।