Loading...
अभी-अभी:

सरस्वती नदी सफाई का प्रोजेक्ट अधूरे में अटका

image

May 2, 2018

राशि नहीं मिलने के चलते सरस्वती नदी की नहीं हो पाई सफाई एनजीटी की फटकार के बाद भी सरस्वती नदी मिली।

इंदौर में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत नदी की सफाई का कार्य किया जा रहा था इंदौर निगम दवारा एनजीटी की फटकार के बाद कान्ह नदी की सफाई की गई थी जिसके बाद कई होल्कर कालीन घाट और पुराने मंदिर सफाई के दौरान मिले थे लेकिन निगम अधिकारियो के सुस्त रवैये के चलते न ही पूरी तरह कान्ह नदी साफ़ हो पाई नहीं सरस्वती नदी की सफाई शुरू हो पाई।

नदी की सफाई के लिए उच्च न्यालय ने एनजीटी का गठन किया था लेकिन एनजीटी की फटकार के बाद भी सरस्वती नदी अभी भी गंदी है।

पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में नाला बन चुकी कान्ह नदी और सरस्वती नदी की सफाई होना है लेकिन अधिकारियो के सुस्त रवैये के चलते अभी तक सरस्वती नदी साफ नहीं हो पाई है जब इस के बारे में इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े से बात की तो उनका कहना है की सरस्वती नदी सफाई के लिए मुख्य सचिव से चर्चा हुई है।

सरस्वती नदी की सफाई जल्द ही चालू कर दी जाएगी जिसके लिए राज्य सरकार से राशि आना बाकी है 18 किलोमीटर तक सरस्वती नदी की सफाई होना है हलांकि कुल सरस्वती नदी की लम्बाई 240 किलोमीटर है लेकिन प्रथम चरण में 18 किलोमीटर तक सफाई की जाएंगी और नाला बन चुकी नदी को पुनः जीवित किया जाएंगा सरस्वती नदी की सफाई के लिए कई संस्थाओ से बात की जा रही हे नदी की सफाई  कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।