Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में एससीएसटी छात्रों की स्कॉलरशिप का घोटला आया सामने, जिले के 39 कॉलेजों पर भी होगी कार्रवाई

image

Dec 1, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - मध्यप्रदेश में शिक्षा जगत में घोटाले रूकने का नाम नही ले रहे है इसी कड़ी में ग्वालियर में एससीएसटी छात्रों की स्कॉलरशिप का घोटला समाने आया है जिसमें ईओडब्लू ने जेबी इंस्टीट्यूट, आदिम जाति विभाग ओर जीवाजी विश्वविधालय के नोड़ल आधिकारी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है ईओडब्लू के मुताबिक ये घोटला केवल एक कॉलेज तक सीमित नही है बल्कि ग्वालियर जिले के 39 कॉलेज ऐसे  है जिन्होनें एससीएसटी की स्कॉलरशिप में घोटला किया है।

केलेज प्रबिंधन की मिलीभगत मे हो रहा घोटाला 

चुनावी सरगर्मी के बाद अब घोटालों की खबरें समाने आने लगी है इसी कड़ी में ग्वालियर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जेबी इंस्टीट्यूट के द्वारा में छात्रवृत्ति घोटालें खुलासा किया है ईओडब्लू के मुताबिक जेबी इंस्टीट्यूट के प्राचार्य और अन्य स्टाफ ने फर्जी छात्रों के दस्तावेज लगाकर शासन से 22.70 लाख रुपए का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में ले लिया इसमें जीवाजी यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी और सत्यापन समिति के सदस्यों की भी मिलीभगत सामने आई है। 

यूनिवर्सिटी करेगा मामले पर कार्यवाही

जेबी इंस्टीट्यूट में छात्रवृत्ति घोटाले की शिकायत शैक्षणिक सत्र 2012-13 के दौरान 230 ऐसे छात्रों के नाम और दस्तावेज छात्रवृत्ति के लिए दिए थे जो कॉलेज में पढ़ते ही नहीं हैं। छात्रों के नाम पर कॉलेज ने कर्नाटका बैंक के अकाउंट में 22.70 लाख रुपए का भुगतान लिया ईओडब्ल्यू ने इसकी जांच शुरू की तो इसके घोटाले की परतें उदड़ना शुरू हो गयी जिसके ईओडब्लू ने जेबी इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ.पीएन शर्मा, जेबीआईटीएम के कार्यालय सहायक विकेन्द्र परमार, कार्यालय सहायक अमित भारद्वाज, जीवाजी यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी और सत्यापन समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर ली है तो वहीं जीवाजी विश्वविधालय कह रहा है वह पता कर रहे है इस घोटाले में नोड़ल ऑफिसर की किस हद तक मिलीभगत थी जिसके बाद यूनिवर्सिटी भी उस पर कार्रवाई करेगा।

32 कॉलेजों की चल रही जांच

एससीएसटी स्कॉलरशिप घोटाला केवल जेबी इंस्टीट्यूट तक ही सीमित नही है बल्कि इस घोटाले के जरिए ग्वालियर अंचल के 39 कॉलेजों ने करोड़ों रूपए का घोटला किया है जिनका जांच ईओडब्लू कर रहा है वहीं अभी तक ईओडब्लू स्कॉलरशिप घोटाले में 7 निजी कॉलेजों पर एफआईआर दर्ज कर चुका है ऐसे में बाकी बचें 32 कॉलेजों की भी जांच चल रही है।