Mar 20, 2017
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर गरोठ में आयोजित खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अंत्योदय मेले में प्रबंधन द्वारा खुलेआम बिजली की चोरी की जा रही है। मौके पर पहुंचे विधुत विभाग के कर्मचारी तमाशबीन बनकर बिजली चोरी देखते रहे। मामला खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन गरोठ की पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण का है। जहां बिजली के खंभों से बिना अनुमति लिए मेला प्रबंधन बिजली के तारों में नकुचे डाल कर मेले की बिजली व्यवस्था कर बिजली की चोरी कर रहा है। गौरतलब है कि शासन की इस योजना के बैनर तले हुए इस आयोजन का बाकायदा हर एक बिल पास होता है, फिर भी इस तरह के आयोजन के लिए बिजली चोरी कि जा रही है। जो भ्रष्टाचार का इशारा करता है।
बिजली चोरी की सूचना पर गरोठ डिवीजन से विद्युत मण्डल के जे.ई. मनोज यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जांच की टीम जनपद पंचायत के सीईओ सहित अनुविभागीय अधिकारी मेले में आए वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की दुहाई देने लगे। लेकिन मीडिया की दखल के बाद बिजली विभाग ने पंचनामा बनाकर मेला प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। आपको बतादें की खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले के मंच पर सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंक और गरोठ विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्तिथ थे। मेला गरोठ के संयुक्त कलेक्टर और मेला प्रभारी अर्पित वर्मा की देख रेख में सम्पन्न होना था। बिजली विभाग की आज हुई कार्यवाही के बाद मेला के पदाधिकारी जवाब देने में असमर्थ है।