Mar 20, 2017
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 29 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया है, साथ ही प्रोफ़ेसर साईबाबा, हेम मिश्रा और 5 अन्य को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने की मुखालफत की है। नक्सलियों ने बांदे थाने के कोरेनार में ये पर्चे फेंके हैं। अर्धसैनिक बल के सैनिकों ने नक्सलियों के दहशत को कम करने के लिए गस्त की कार्रवायी तेज कर दी है।