Loading...
अभी-अभी:

दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन की तस्करी का सनसनीखेज मामला आया सामने

image

Feb 18, 2019

दिनेश भट्ट- बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ टाईगर रिजर्व के तराई के गांव में दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पार्क प्रबंधन ने सुनियोजित तरीके से तस्करों के गिरोह को दो जीवित पेगोंलिन के साथ गिरफ्तार किया है। पार्क प्रबंधन ने खितौली रेंज के हर्रवाह ग्राम से एवं कटनी जिले के बरही से एक पेंगोलिन जप्त किया है। इस खुलासे को अंजाम तक पहुचाने के लिए पार्क प्रबंधन की स्पेशल टीम बीते दो सप्ताह से गांव में मुखबिरों के माध्यम से खाक़ छानने का काम कर रही थी। पार्क प्रबंधन को पूर्व से ही पेंगोलिन तस्करी की खबरे मिल रही थी, लेकिन पुख्ता सबूत न होने की दशा में कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया जा पा रहा था।

रेंज अफसरों ने तस्करी रैकेट में पेंगोलिन की दलाली करने वाले से खरीददार बनकर की बात

पेंगोलिन तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करने में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक के निर्देशन, संयुक्त संचालक अनिल शुक्ला, उप संचालक ऋषि मिश्रा एवं रेंज अफसर खितौली एवं रेंज अफसर पनपथा की टीम बनाई गई। रेंज अफसरों ने तस्करी रैकेट में पेंगोलिन की दलाली करने वाले शंकर सिंह से खरीददार बनकर बात की और बीस लाख में पेंगोलिन का सौदा तय कर लिया और खरीदी करने के समय पर उसे गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पार्क प्रबंधन ने अभी चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो पेंगोलिन तस्करी में पकड़े गये इस गिरोह के तार अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए हैं।