Loading...
अभी-अभी:

आईपीएल का सट्टा चला रहे सात आरोपी गिरफ्तार

image

May 9, 2018

इंदौर पुलिस ने राजेंद्र नगर क्षेत्र  आईपीएल का सट्टा  चला रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है  पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाईल फोन्स नगदी और लाखो का हिसाब किताब की पर्चियाँ जप्त की है फिलहाल पुलिस आरोपियों से और भी मामलों में पूछताछ कर रही है

इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस और राजेंद्र नगर थाने  की पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए  आईपीएल का सट्टा चला रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है दरसल पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र  के बायपास पर बानी न्यूयार्क सिटी के एक फ्लेट में सट्टा चल रहा है सुचना पर इंदौर की अन्नपूर्णा थाने  की पुलिस ने महू पुलिस के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुए  फ्लेट  पर दबिश दी और वह से साथ आरोपी प्रह्लाद, अशोक गणेश, भगवान् व् तीन अन्य को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे 50 मोबाईल फोन्स, 4 लाख रूपए नगद और लाखो रूपए का हिसाब किताब मिला है सभी आरोपी नागदा के रहने वाले है और पिछले दो माह से यहाँ किराये का फ्लेट लेकर सट्टा चला रहे थे।

फ़िलहाल पुलिस इनसे और भी मामलों में पूछताछ कर रही है साथ  ही बताया जा रहा है कि जिस तरह की कार्रवाई इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने की है वह भी संदेह के घेरे में है क्योकि आईपीएल मैच इंदौर के साथ पुरे देश में हो रहा है और राजेंद्र नगर पुलिस के साथ ही अन्नपूर्णा सीएसपी के पास सट्टे के कारोबार करने वाले लोगो की पूरी लिस्ट रहती है लेकिन उसके बाद भी सीएसपी ने थाना क्षेत्रों में कार्रवाई नहीं की  और जब वरिष्ठ अधिकारियो के पास पुरे मामले की जानकारी पहुंचती तो आन फानन में कार्रवाई कर दी जाती है साथ ही अन्नपूर्णा सीएसपी एसके तोमर की कार्यप्रणाली हमेशा संदेह के घेरे में ही रहती है।

कुछ दिनों पहले एसके तोमर सयोगितागंज सीएसपी भी रहे उन दिनों भी एक  पक्षीय कार्यवाही की थी और फिर पुरे मामले की जानकरी जब वरिष्ठ अधिकारियो को लगी तो उन्होंने एसके तोमर का ट्रांसफर संयोगितागंज से अन्नपूर्णा कर दिया लेकिन एक बार फिर आईपीएल सट्टे की कार्यवाही सवालों के घेरे में है।