Loading...
अभी-अभी:

शाडोल न्यूज़: तीन दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

image

Mar 27, 2024

जैतपुर थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में कुएं में मिला। मृतक की पहचान लफ्ता निवासी राजू सिंह के रूप में की गयी. वह तीन दिन से लापता है.

शादोल जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में कुएं में मिला। मृत युवक की पहचान लफदा इलाके के राजू सिंह के रूप में की गई है. राजू पिछले तीन दिनों से लापता था. बुधवार सुबह उसका शव गुर्रा गांव के एक कुएं में मिला।

जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि राजू सिंह का शव गुर्रा गांव के एक कुएं में मिला. स्थानीय लोगों ने कुएं में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था. वह यह कहकर घर से निकला था कि वह होलिका दहन करेगा। उसके बाद युवक घर नहीं लौटा. परिजनों ने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में युवक की तलाश की। उसका कहीं कोई पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस लड़के की तलाश कर रही थी. बुधवार सुबह उसका शव घर से चार किलोमीटर दूर कुर्रा गांव के एक कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिला।

परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है। हालांकि, थाना प्रभारी ने बताया कि शव संदिग्ध हालत में मिला है. पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA