Loading...
अभी-अभी:

मूक जानवर चिलचिलाती धूप में ढो रहे बोझा, कलेक्टर के आदेश का हो रहा उल्लंघन

image

May 10, 2018

ग्वालियर में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे कि बैलगाडी और तांगा चालक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जानवरो से किसी भी तरह से माल की ढुलाई नही करेंगे, लेकिन इस आदेश के चार दिन बीत जाने के बाद भी दाल बाजार मे इसका कोई असर नही पडा है आज भी दिन में मूक जानवरो से दिन के समय न सिर्फ काम लिया जा रहा है बल्कि उन पर भारी माल भी लादा जा रहा है।

मूक जानवर चिलचिलाती धूप में ढो रहे बोझा
ग्वालियर मे कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले भर मे किसी भी जानवर पर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक किसी भी तरह से बोझा नही ढोया जाएगा लेकिन इसके बाद भी दाल बाजार सहित कई बाजारो में दिन के समय मूक जानवरो से बोझा ढोने का काम जारी है।

प्रशासन ने किया आदेश जारी
इस मामले मे जब दाल बाजार एशोसिएसन के सचिव मनीष बांदिल से बात की तो उनका कहना है कि प्रशासन ने आदेश तो जारी कर दिया है लेकिन उसको कोई मान नही रहा है ऐसे में वो आखिर क्या कर सकते है क्योंकी जब वो किसी को रोकने का काम करते है तो उनसे विवाद हो रहा है जबकी प्रशासन को अपने स्तर पर सख्ती दिखाना चाहिए थी। कुल मिलाकर प्रशासन ने आदेश जारी कर अपना काम तो कर दिया लेकिन उसे इससे कोई सरोकार नही है कि उनके आदेश का पालन कितना हो रहा है।