Loading...
अभी-अभी:

शेर और चीते की दहशत में जी रहे ग्रामीण, जिम्मेदार वनविभाग सो रहा कुंभकर्णी नींद

image

Aug 24, 2018

शिवराम बर्मन - डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखण्ड अंतर्गत धारेगांव के ग्रामीण शेर और चीते की दहशत में जी रहे हैं डरें भी क्यों न जब उनके मवेशियों को एक खूंखार जानवर अपना शिकार बना रहा हो मामला धारेगांव का है जहां के ग्रामीणों में आए दिन दहशत बनी रहती है कि कहीं उनके मूक पशुओं को यह खूंखार जानवर अपना शिकार न बना ले किसी का घोड़ा, किसी के बैल, गाय, बकरी, भैंस को इस जानवर ने अपना शिकार बना डाला है।

पूर्व में भी यह घटना घटित हो चुकी है

सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा रही थी लेकिन इस बार जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं इस मामले में ग्रामीणों ने वनविभाग के आला अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं जब इस घटना के संबंध में मीडिया ने वनविभाग के जिम्मेदार एसडीओ से बात करना चाही तो वह कार्यालय से नदारद मिले।

मीडिया से भाग रहे कर्मचारी

कार्यालय के कर्मचारियों ने कहा कि साहब घर पर हैं घर पहुंचने पर साहब का चौकीदार बोला कि आराम कर रहे हैं चौकीदार ने बताया कि मीडिया वाले आए हैं तो वे तमतमाते हुए बोले आप यहां कैसे आ गए धारेगांव मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से ही मना कर दिया जब इस गंभीर मामले पर वनविभाग के ऐसे जिम्मेदार पल्ला झाड़ने लगेंगे तो आम जनता का क्या होगा शासन - प्रशासन अगर इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।