Loading...
अभी-अभी:

राखी के त्योहार पर बाजार हुए गुलजार, मोदी राखी और रेशमी राखी की डिमांड ज्यादा

image

Aug 24, 2018

विकास सिंह सोलंकी - राखी के त्योहार को देखते हुए बाजार हुए गुलजार बहने अपनी भाई की कलाई के लिए खरीद रही है राखिया मोदी राखी और रेशमी राखी की डिमांड ज्यादा है भाई बहन के प्यार के प्रतीक राखी त्योहार की धूम इंदौर में जारी है शहर के प्रमुख बाजारों में अपने भाई की कलाई के लिए राखी खरीदने पहुंच रही है जिससे बाजार में काफी रोनक है शहर के प्रमुख बाजारों में राखियो की दुकान सजी है।

इस वर्ष बच्चो से बड़ो तक के लिए अलग अलग और आकर्षक राखिया बाजार में उपलब्ध है खास कर मोदी के फोटो लगी राखिया बहनो को खाश लुभा रही है वही स्वदेशी राखिया भी आकर्षण का केंद्र है राखी के त्योहार को लेकर शहर के प्रमुख बाजार गुलजार दिखाई दे रहे है बहन अपने भाई के लिए राखी खरीदने पहुंच रही है तसवीरों में आप देख सकते है कि बहने अपनी भाई की कलाई के लिए राखी खरीद रही है।

जिससे बाजार गुलजार दिखाई दे रहे है खासकर प्रधन्मन्त्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी राखिया बहनो को लुभा रही है वही बच्चो के लिए कार्टून नुमा राखी आकर्षण का केंद्र है राखी के त्योहार पर इंदौर के बाजार गुलजार दिखाई दे रहे है।