Loading...
अभी-अभी:

सोनगढ़ : रात के अंधेरे में हो गया तालाब का घटिया निर्माण, जिम्मेदार अधिकारी मौन

image

Jun 27, 2018

इन दिनों ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धार एवं ग्राम पंचायतों के द्वारा बारिश के पानी के संग्रहण के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार जगह-जगह छोटे-बड़े तालाबों का लाखों रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा हैं लेकिन कहते हैं कि एक पापी पूरी नैया को डूबा देता है सरदारपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोनगढ़ भी चंद फोटोछाप नेताओं के कारण इस कहावत को चरितार्थ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

रात के अंधेरे में किया तालाब का निर्माण

ग्राम पंचायत सोनगढ़ के पोवडली वाला माल मडींग वाली नाकी पर लगभग 14 लाख 95 हजार की लागत से मनरेगा के तहत तालाब निर्माण किया जाना था ताकि गरीब ग्रामीणों को रोजगार एवं किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त जल मिल सके लेकिन इस तालाब को सरपंच, उपसरपंच, सचिव एवं छुटभैया नेताओं ने रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से घटिया तालाब निर्माण कर डाला।

रुपयों के आहरण पर रोक

अब फर्जी जॉब कार्डधारकों के मास्टर चलाकर रुपयों का आहरण करने की तैयारी होने लगी है पूरे मामले को लेकर ग्रामीण मुकेश जमादारी ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार तथा सीईओ को अवगत कराते हुए तालाब की निष्पक्षता से जांच करने तथा रुपयों के आहरण पर रोक लगाने की मांग की है।

जिम्मेदार अधिकारी मौन

पूरे मामले को लेकर जिले के अधिकारियों ने बताया कि इस विभाग में ठेकेदारी प्रणाली नही है तथा जेसीबी से मनरेगा के तहत कार्य प्रतिबंधित है सभी ग्रामीणों को रोजगार दिया जा कर कार्य करवाना चाहिए था जल्द ही मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।