Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के मुखिया और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के बीच छिड़ी जुबानी जंग, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

image

Jul 24, 2018

सचिन राठौड़ : पिछले दिनों जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सेंधवा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मंच सभा मे तंज कसते हुए कहा कि  इंदिरा व राजीव जी कहते थे गरीबी अब राहुल जी भी कह रहे हैं गरीबी हटाओ हटी क्या यह सीरियस नहीं नान सीरियस आदमी है कल जो बड़े जोर से भाषण दिया भैया ने कि तुम मुझे पप्पू कहते हो और जाकर प्रधानमंत्री के गले मिल गया गले मिलने के बाद जब अपनी कुर्सी पर आए तो ऐसी आंख मटकाई है जो भारतीय संस्कृति में अशोभनीय मानी जाती है।

सीएम को गूरूर हो गया है : बाला बच्चन

देखा कि नहीं आपने अब बताओ हम भी क्या कहें पप्पू है कि नहीं कोई सीरियस व्यक्ति ऐसी बात करता है प्रधानमंत्री से गले मिल लो और बाद में ऐसी हरकत करो यह कांग्रेस के दिवालियापन की निशानी है जिस पर जिले में राजनीति गर्मा गयी है आज बाला बच्चन ने मीडिया के सामने सीएम को जवाब देते हुए कहा की सीएम को गूरूर हो गया है वे जनादेश का अपमान कर रहे है।

शिवराज और कांग्रेस के बीच अहंकार की जंग

विधानसभा में जवाब मांगो तो भाग जाते है पीएम ओर सीएम दोनो राहुल गांधी से डरते है सीएम ओर पीएम फेकोलॉजी करते है राजनाथ सिंह ने 2008 में अंजड़ की सभा मे किसानों के 50 हजार के कर्ज को माफ करने की बात कही थी जो आज तक माफ नही हुए मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया है बाला बच्चन ने सीएम के बहाने पीएम पर भी निशाना साधा सीएम शिवराज और कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन के बीच अहंकार और गरूर की लड़ाई छिड़ गई है।