Loading...
अभी-अभी:

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ आज दूसरे दिन भी हडताल पर

image

Jul 24, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में स्वशासी संस्थाओं के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ आज दूसरे दिन भी हडताल पर बैठा हुआ है जिसके चलते जयारोग्य अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं राज्य कर्मचारियों की तरह ही सातवें वेतनमान की मांग कर रहे नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ अभी 2 दिन तक काम बंद हड़ताल पर है हालांकि इस बीच सीनियर स्टाफ 2 घंटे तक कार्य कर रहे है लेकिन अगर मंगलवार के दिन तक सरकार की ओर से उन्हे सकारात्मक संकेत नही मिलते है तो वे बुधवार से पूर्ण रूप से काम बंद कर देगे।

दरअसल मप्र की नर्सेस अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में नर्सेस ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार इन दो दिनो मे उनकी मांगों को अब भी नही मानती है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी। 

आपको बता दें कि मप्र में तकरीबन 25 हजार नर्सेस है, जिनमें 700 से ज्यादा नर्सें ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों मे पदस्थ है। नर्सो और पैरामेडिकल स्टाफ के हडताल पर जाते ही मरीजो की होने वाली जांचो व उपचार के कार्यो मे  अभी से ही परेशानी नजर आने लगी है ऐसे में अगर पूर्ण रूप से काम का बहिष्कार किया जाता है तो आने वाले समय मे मरीजो के लिये काफी परेशानी बढ जायेगी।