Aug 9, 2018
विनोद शर्मा - आज कथित भारत बंद को लेकर ग्वालियर हाईअलर्ट पर रहा कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन और पुलिस ने बस्तियों से लेकर हर कॉलोनी को रडार पर लिया इस बीच 8 अगस्त से 13 अगस्त तक धारा-144 लगा दी गई है इस दौरान ग्राउंड लेवल पर फोर्स ही नहीं बल्कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी वहीं सुबह पांच बजे से अधिकारियो ने मोर्चा संभाल लिया।
6 कंपनियों सहित 800 जवान तैनात
शहरभर के अलग-अलग इलाकों में फोर्स के साथ अधिकारी मौजूद थे इस दौरान हर अधिकारी के साथ वीडियोग्राफर मुहैया कराए गए थे भीड जमा न हो सके इसके लिए अधिकारियो को लाउड स्पीकर भी दिए गए थे लोगो से एकजुट खडे न होने के लिए कह रहे थे विपरीत स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह पुलिस तैयार दिखी पूरे शहर में एसएएफ, पीटीएस व पुलिस लाइन की 6 कंपनियों सहित 800 जवान व अधिकारी तैनात किया गए।
एसपी का कहना है कि नही हुई किसी भी तरह की घटना
शहर में 50 फिक्स पिकेट्स, 10 पिकेट्स हाइवे पर नाकाबंदी के लिए लगाए गए थे इसके अलावा 100 के लगभग पुलिस मोबाइल बनाई गई थी जो फोर्स पूरी तरह उपकरणों से लैस थे और हर स्थिति से निपटने में सक्षम दिखे बंद को लेकर एसपी का कहना था कि कही भी किसी तरह की कोई अप्रीय घटना नही हुई लोग अपने हिसाब से अपनी दुकान और प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर रहे थे।