Loading...
अभी-अभी:

हड़ताली कर्मचारी नहीं लौट रहे काम पर, सरकार ने कई कर्मचारियों की सेवाएं की समाप्त

image

Jul 25, 2018

विश्वजीत राजपूत : जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज भी हड़ताल बदस्तूर जारी है  एस्मा लगाने के बाद कुछ कर्मचारियों के सेवाएं समाप्त करने जैसा कड़ा कदम उठाने के बाद भी हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं बल्कि आंदोलन को तेज करने की बात कर रहे हैं।हड़ताली कर्मचारियों का दावा है कि जल्द ही दूसरे संगठन भी उनके साथ हड़ताल पर जाने की तैयारी में है हड़ताली कर्मचारियों के अड़ियल रवैये की वजह से गंभीर मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
 
बता दें कोई मरीज रीवा से आया है तो कोई सतना से वही कोई डिंडोरी के दूरदराज गांव से, जबलपुर मेडिकल कॉलेज इलाज करवाने के लिए आया है किसी का हर्निया का ऑपरेशन होना था तो किसी का रीड की हड्डी का ऑपरेशन होना था लेकिन इलाज तो दूर इनको अस्पताल के बिस्तर तक नसीब नहीं हो रहे हैं जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं नर्स हड़ताल पर हैं इसलिए इनको अस्पताल में तक भर्ती नहीं किया जा रहा है। 

मरीजों की ऐसी गंभीर हालत होने के बावजूद हड़ताली कर्मचारी और डॉक्टर काम पर आने को तैयार नहीं है बल्कि सरकार ने कुछ लोगों को नौकरी से निकाल दिया है इनके पक्ष में दूसरे कर्मचारी संगठन भी हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं यदि ऐसा होता है तो हालात और ज्यादा बिगड़ जाएंगे।

कुल मिलाकर अभी जो हालात बने हैं वह चिंताजनक है सरकार की गलती हो मेडिकल प्रशासन की गलती हो निचले कर्मचारियों की गलती हो या किसी की भी गलती हो खामियाजा उस आम आदमी को उठाना पड़ रहा है जिसके लिए यह पूरी व्यवस्था बनाई गई थी