Loading...
अभी-अभी:

भोपालः एडमिसन को लेकर टंकी पर चढ़े छात्र को मिली मंजूरी, पीएचडी में एडमिशन

image

Jan 22, 2020

आज बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में एक अजीब घटना देखने को मिली। पीएचडी में हुए फर्जीवाड़े की बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं होने से छात्र नाराज हो गया और परेशान होकर छात्र आज (बुधवार) सुबह विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। उसने कहा- कि जब तक उसकी शिकायत का निराकरण नहीं होता है, तब तक वह पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेगा। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है, उसे नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।

काफी जद्दोजहद के बाद बीयू के कुलपति ने छात्र की बात मानते हुये उसे पीएचडी में भर्ती करने का दिया आश्वासन। इस शर्त पर कि उसे भर्ती के कागजात सौंपे जायेंगे, छात्र पानी की टंकी से उतर आया है।

फर्जीवाड़ा का लगाया था आरोप

बीते 40-50 दिन से लगातार छात्र पीएचडी में एडमिशन को लेकर कुलपति और कुलसचिव को लिखित-मौखिक रूप से शिकायत कर चुका था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हर बार छात्र को निराश होकर लौटना पड़ा था। टंकी में चढ़े छात्र पंकज का आरोप था कि बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन लेना चाहता है। इसके लिए उसने एंट्रेस टेस्ट भी दिया, रिजल्ट आने के बाद उसका नाम रैंकिंग में 10 नंबर पर आया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसका नाम नीचे डाल दिया, जिससे उसका पीएचडी में एडमिशन नहीं हो पाया।