Loading...
अभी-अभी:

हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

image

Jul 5, 2018

ग्वालियर के पीएमएस हॉस्टल में आज उस समय विवाद खड़ा हो गया जब हॉस्टल के छात्रों को नए हॉस्टल में जाने से इंकार कर दिया हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रों का सामान लोड भी कर दिया जिसके विरोध में हॉस्टल में छात्र इकट्ठा हो गए साथ ही हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए आनन फानन में झांसी रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है जो स्थिति को संभालने की कोशिश में लगी हुई थी।

फिलहाल हॉस्टल में अभी भी छात्र धरने पर बैठे हैं छात्रों का कहना है कि परीक्षा के समय हॉस्टल से स्थानरित किया जा रहा है साथ ही जिस हॉस्टल में ना तो बिजली कनेक्शन है और ना ही पानी की व्यवस्था है ऐसे में वहां शिफ्ट किया जाना बिल्कुल गलत है वहीं हॉस्टल के वार्डन का कहना है कि कुछ छात्रों ने यह सब अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया है।

हॉस्टल में मौजूद सभी छात्र जाने को तैयार थे अपना सामान खुद लोड कर रहे थे लेकिन कुछ छात्रों ने उनको बरगला दिया जिसके बाद वह हॉस्टल में जाने को तैयार नहीं है फिलहाल आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी भी हॉस्टल में पहुंच गए हैं वह छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उन्हें हॉस्टल में स्थांतरित किया जा सके।