Loading...
अभी-अभी:

मेघावी छात्रवृति के माध्यम से अपनी फीस माफी की गुजारिश लेकर जनसुनवाई के लिए पहुंची छात्रा

image

Jun 27, 2018

इंदौर में आज जनसुनवाई में एक छात्रा अपनी कॉलेज फीस को मेघावी छात्रवृति के माध्यम से माफ़ करवाने की गुजारिश लेकर पहुंची छात्रा बी फार्मा सेकंड ईयर की पढाई कर रही है उसने मीडिया को बताया की पिछले साल में यह छात्रवृति नहीं ले पायी थी और मेरे कॉलेज के फीस भी अधिक है यदि मुझ इस छात्रवृति का लाभ मिलगा तो मेरी आगे की पढाई में कोई रुकावट नहीं आएगी। 

छात्रा के मुताबिक पहले जब स्कालरशिप का पोर्टल खुला तो बी फार्मा का कोर्स उसमे शामिल नहीं किया गया था जिसके कारण मैंने ओबीसी केटेगरी में स्कॉलरशिप का आवेदन किया था जिससे मुझे 31हजार रूपए मिले थे अगर मुझे मेघावी छात्रवृति मिलेगी तो मुझे तकरीबन 65  हजार रूप मिल जांएंगे।  

वही इस पुरे मामले में इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े का कहना हैं की छात्रा ने जब इस कोर्स में एडमिशन लिया था जब यह कोर्स एक छात्रवृति में शामिल नहीं था बाद में सरकार ने इसको भी शमिल कर लिया वही इस लड़की की छात्रवृति में क्या सुधार हो सकता है इसके लिए हमने इस फाईल को भोपाल भेजे दिया है जिसके बाद हमको जैसे आदेश मिलेंगे हम वैसी उस लड़की की सहायता करेंगे।