Loading...
अभी-अभी:

एसएफ़ जवान धन सिंह की अचानक मौत, पुलिस लाइन में छाई शौक की लहर

image

Dec 5, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी में एक एसएफ़ जवान की मौत की जानकारी से पूरे डिंडौरी पुलिस लाइन में शौक की लहर छाई हुई है। एसएफ़ जवान धन सिंह मरावी उम्र 48 वर्ष की अचानक सुबह तबियत खराब हुई और मौत हो गई। जिसकी सूचना तब अधिकारियों को लगीं जब वह सुबह पुलिस गणना में शामिल नही पाया था। जानकारी लेने जब पुलिस कर्मी लाइन में बने कमरे पहुँचे तब धन सिंह मृत अवस्था मे लेटा मिला। पुलिस अधिकारियों द्वारा मृतक का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां पोस्ट मार्टम के बाद शव उनके ग्रह ग्राम रवाना किया जाएगा।वही मृतक की ड्यूटी स्ट्रांग रूम में बताई जा रही थी जो कोरी अफवाह साबित हुई।

डिंडौरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के बताए अनुसार 8 वी बटालियन के आरक्षक धन सिंह मरावी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सहजनी,थाना टिकरिया जिला मण्डला का था जो पिछले वर्ष 2017 में डिंडौरी पुलिस लाइन में अपनी बटालियन के साथ पदस्थ रहा।बुधवार की सुबह जब पुलिस लाइन में गणना चल रही थी तब मृतक अनुपस्थित पाया गया। जानकारी लेने जब पुलिस कर्मी उसके कमरे पहुँचे तो धनसिंह मृत अवस्था मे पाया गया जिसकी सूचना पुलिस कर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वही मृतक को जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।जहाँ पीएम के बाद ही मौत के कारणों की असली वजह प्राप्त हो पाएगी।वही मृतक धनसिंग मरावी पुलिस लाइन में अपनी कंपनी के बेरिक में ही पदस्थ था । घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। धनसिंग की मौत के बाद ऐसी अफवाह रही कि उनकी ड्यूटी स्ट्रांग रूम में लगाई गई थी।जो कोरी अफवाह साबित हुई।