Loading...
अभी-अभी:

सुल्तानगढ़ : पिकनिक मनाने गये 40 लोग पानी के तेज बहाव में फसे

image

Aug 15, 2018

विनोद शर्मा - सुल्तानगढ़ झरने पर बारिश के मौसम मे आसपास के लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते है चुंकी बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी लिहाजा बडी संख्या मे लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे लोग झरने के बीच बैठकर पानी से अखठेलिया कर ही रहे थे कि अचानक पानी का तेज बहाव आ गया लोगो ने जैसे ही पानी आता देखा तो उसने से कई तो भागकर किनारे आ गए और कुछ लोग पानी के बहाव मे बहकर चले गए।

इस बीच तकरीबन 40 लोगो पानी मे फस गए जैसे ही इस मामले की जानकारी प्रशासन को लगी तो शिवपुरी और ग्वालियर का प्रशासन मौके पर पहुंच गया और सेना के जवानों के साथ साथ जिला पुलिस बल के साथ रेस्क्यू चलाया गया इस दौरान मौके पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी पहुंच गए साथ उनके प्रदेश की मंत्री यसोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थी जो समूचे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थी।

दोपहर 4 बजे शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन रात दो बजे खत्म हुआ इस दौरान पानी के बीच फसे सभी लोगो को वहार निकाल लिया गया बताया जाता है कि सेना और प्रशासन के साथ साथ आसपास के ग्रामीणो ने भी राहत कार्य मे जमकर साथ दिया केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस बात की खुशी जाहिर की कि सभी लोगो को पानी से बहार निकाल लिया गया।