Loading...
अभी-अभी:

रविवार को दिल्ली जाएंगे सीएम शिवराज, सुषमा स्वराज का जानेगें हाल

image

Nov 19, 2016

भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दरअसल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने के बाद, डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। इसके पहले भी सीएम शिवराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने जा रहेे थे लेकिन नेपानगर और शहडोल उपचुनाव के प्रचार की वजह से दिल्ली नहीं जा पाये।  

सीएम शिवराज रविवार को सबसे पहले दिल्ली एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज से मिलेंगे उसके बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात करेंगे। इधर मंत्री सुषमा की तबीयत खराब होने की खबर के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। बता दें कि सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं।