Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण, होटलों से जब्त किए गये घरेलू सिलेंडर

image

May 15, 2019

युवराज गौर- घरेलू सिलेंडरों का बेधड़क होटलों और ढाबों में हो रहे इस्तेमाल से आये दिन आगजनी की घटना घटती रहती है। इसे ध्यान में रख कर बैतूल में खाद्य विभाग ने होटलों का औचक निरीक्षण करने की कार्यवाई की। अचानक हुये निरीक्षण में कई होटलों में उपयोग हो रहे घरेलू सिलेंडरों को जब्त किया गया। हाल ही में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुई आगजनी की घटना को गंभीरता से लेते हए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सिलेंडर उपयोग किए जाने का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश जारी किया है। साथ ही होटलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आगजनी की बड़ी घटना घटित हुई थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग द्वारा शहर के कई होटलों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान दौरान 3 होटलों में व्यवसायिक सिलेंडरों के उपयोग की जगह घरेलू सिलेंडरों का उपयोग करते हुए पाया गया है। जिन पर कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने कुल 7 सिलेंडर जब्त किए हैं। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व आठनेर के हिडली गांव में सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आगजनी की बड़ी घटना घटित हुई थी। इस घटना में लगभग 40 लोगों के झुलसने के साथ-साथ दो मकान, ट्रैक्टर, बाइक जलकर खाक हो गई थी। कई बार चेतावनी देने के बावजूद होटल मालिक लापरवाह बने रहते हैं। अब इस तरह के कदम उठाये जाने पर जाहिर है कि वे सावधानी बरतेंगे और व्यावसायिक स्थानों में घरेलू सिलेडरों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।