Loading...
अभी-अभी:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया परिवार पर साधा निशाना

image

Mar 11, 2020

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया परिवार पर निशाना साधा  है। दिग्विजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, वह रिवॉल्वर भी ग्वालियर के एक परचुरे ने दी थी जिससे गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी। वह परचुरे कौन था, इस पर कुछ और ज्यादा शोध करने की जरूरत है।

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई

दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में एक कांग्रेस समर्थक के ट्वीट पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, सिंधिया जी का परिवार 1957 तक हिंदू महासभा के साथ था। पंडित नेहरू स्वर्गीय राजमाता विजया राजे सिंधिया को कांग्रेस में लेकर आए। वह 1957 और 1962 में कांग्रेस पार्टी की सांसद बनी और 1967 में कांग्रेस छोड़ दिया। वह एक शानदार व्यक्तित्व थीं और मेरे मन में उनके लिए अत्याधिक सम्मान है। आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों सहित कुल 22 विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के फ़ौरन बाद ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। मंगलवार को भोपाल में सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में निर्दलीय सहित कुल 94 विधायक ही शामिल हुए थे।