Loading...
अभी-अभी:

जिगित्सा हेल्थ केयर कम्पनी  के द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस की हालत खस्ता

image

Apr 28, 2018

म.प्र. मे स्वास्थ्य सेवा को लेकर जिगित्सा हेल्थ केयर कम्पनी  के द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस की हालत दिनो दिन खस्ता होती जा रही है साथ ही हेल्थ केयर के डायरेक्टर नरेश जैन पर मुंबई के जोशी थाने मे एक मामला दर्ज किया गया है और ये मामला दर्ज किया गया है की नरेश जैन ने 108 के कर्मचारियों की भविश्य निथि संगठन की राशी के घोटाले को लेकर एफआईआर की गई है।

जिगित्सा  हेल्थ केयर कम्पनी के द्वारा म.प्र. मे 108 की सेवाऐ दी जा रही है मगर कर्मचारियों को वेतन और समय सीमा से कर्मचारी परेसान है जिसको लेकर कम्पनी ने नये ड्राईबरों को काम पर रखा है जिसके कारण 100 से भी ज्यादा 108 के एक्सीडेंट होने के मामले सामने आये है कम्पनी के डारेक्टर नरेश जैन के खिलाफ मुंबई मे भविश्य निधि को लेकर जोशी थाने मे केस दर्ज किया गया है कम्पनी के डारेक्टर नरेश जैन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही तो की गई है जिसको लेकर अब पुलिस की आगे की ओर क्या कार्रावाई होगी ये तो देखना होगा मगर ऐसे हालातों मे क्या 108 एंबुलेंस अपनी सेवाये सही तरीके से दे पायेगी।

साथ ही कम्पनी ने 50 से 70 किलोमीटर तय कर दिया है की 108 एम्बुलेंस  50 से 70 किलोमीटर ही दिन मे चलेगी इस्से ज्यादा नही चलाई जाएगी।