Loading...
अभी-अभी:

सोनकच्छ विधायक के नेतृत्व में उज्जैन के लिए निकाली गई सबसे बड़ी कवाड़ यात्रा

image

Aug 12, 2018

इक़बाल मंसुरी - सोनकच्छ विधायक राजेन्द्र वर्मा  के नेतृत्व में शनिवार को सोनकच्छ से उज्जैन के लिए विशाल  मालवा की सबसे बड़ी कवाड यात्रा निकली हर वर्ष विधायक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली जाती है कावड़ यात्रा में प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र पटवा, राधे बाबा सहित जिले के बीजेपी वरिष्ठ नेता शामिल हुए डीजे बैंड की धुन पर लगे बोल बम के जयकारे, यात्रा का जगह-जगह किया गया  स्वागत।

बैंड़ बाजे, ढ़ोल, डीजे, झांकी के साथ निकाली गई कावड़ यात्रा
आपको बता दे कि विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि व अन्य आपदाओं से किसानों की हो रही फसल नुकसानी, नगर व क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की मनोकामना करते हुए विधायक राजेन्द्र वर्मा के संरक्षण में पिपलेश्वर महादेव कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में मालवा की सब से बड़ी कावड़ यात्रा स्थानीय पिपलेश्वर महादेव मंदिर से, मां कालीसिंध नदी के तट से बैंड़ बाजे, ढ़ोल, डीजे, झांकी के साथ एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।

युवाओं के साथ बच्चे व बुजुर्ग भी हुए शामिल

जिसमे नगर व क्षेत्र के युवाओं के साथ बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हुए यात्रा में हजारों भक्तों के साथ हजारों कावड़िए शामिल हुए कावड़ियों की संख्या रास्ते में बढ़ती गई शनिवार को कालीसिंध नदी के तट से प्रारम्भ हुई जो श्रावण मास के तृतीय सोमवार को प्रातः 3 बजे भस्मारती के दर्शन कर महांकालराजा का जलाभिषेक कर समाप्त होगी।

अतिथीयों का पुष्पमाला से किया गया स्वागत

कार्यक्रम में मंत्री व महामंडलेश्वर भी पहुंचे यात्रा से पुर्व पिपलेश्वर मंदिर परिसर के बाहर कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा का शुभारंभ किया कार्यक्रम में मप्र संस्कृति पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा, पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सैंधव, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार के साथ महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, महंत रामगोपाल महाराज अतिथी के रुप में मंचासीन हुए अतिथीयों का पुष्पमाला से स्वागत यात्रा संरक्षक विधायक वर्मा ने किया व उन्हें स्मृति स्वरूप शंकर भगवान की मूर्ति भेंट की।