Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस की गुटबाजी के चलते सिंधिया की सभा में दिखी अव्यवस्था, नेताओं में लगी शक्ति प्रदर्शन की होड़

image

Aug 12, 2018

अमित निगम - रतलाम के जावरा में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज परिवर्तन यात्रा लेकर जावरा पहुंचे तथा एक किसान तथा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया इस सभा में एक बार पुनः कांग्रेस कार्यकर्ता अनुशासनहीन दिखाई दिए तथा सभी नेताओं में मंच पर बैठने की होड़ मची रही आम सभा के पूर्व भी आम जनता के लिए बैठने की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण जनता गर्मी में परेशान होती रही मंच पर भीड़ का आलम यह था कि कांग्रेस नेत्रियां सिंधिया के स्वागत के दौरान नीचे गिरते गिरते बची।

शिवराज सरकार पर कसा तंज

सिंधिया को अपनी आमसभा के बीच में भाषण रोककर कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए मंच पर बैठाना पड़ा मंच पर सिंधिया के भाषण के दौरान जावरा से टिकट की दावेदारी कर रहे उम्मीदवार उनको घेरे खड़े नजर आए उनमें से भी कुछ लोगों को सिंधिया को बिठाना पड़ा अपने भाषण के दौरान सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार की रीति नीतियों को जमकर कोसा तथा आरोप लगाया कि शिवराज की नर्मदा यात्रा नर्मदा यात्रा नौकर एक सर्वे यात्रा थी दिन में यात्रा और रात को अवैध खनन उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया तथा आरोप लगाया कि देश प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि पकोड़े तलने वाली सरकार चल रही है।

भीड़ के चलते रहा अव्यवस्था का आलम

भारी मात्रा में भीड़ को उपस्थित देखकर उन्होंने कहा कि यह भीड़ एकत्रित करके नहीं लाई गई है स्वेता मर्जी से आई है उल्लेखनीय जावरा में विधानसभा टिकट को लेकर भारी खींचतान चल रही है जिसके चलते गुटबाजी और शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है जहां एक और दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के भाई दावेदारी में खड़े हैं तो वहीं पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह गुट से एवं दो अन्य गुटों से भी दावेदारी की जा रही है 8 दिन गुटों के द्वारा अपनी-अपनी भीड़ एकत्रित कर कर शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया तथा मंच पर अपने अपने कार्यकर्ताओं को उपस्थिति दिलाने का भी इनके द्वारा प्रयास किया गया जिसके चलते अव्यवस्था का आलम रहा।