Loading...
अभी-अभी:

परसवाड़ा बंद रहा बेअसर, विधायक को दिखाए गए काले झंड़े

image

Sep 11, 2018

कॉग्रेंस द्वारा भारत बंद के आहवान से परसवाड़ा क्षेत्र लगभग बेअसर रहा, अमूमन परसवाड़ा बाजार नारबोद के दिन बंद रहता था, परन्तु ठीक इसके विपरीत त्यौहार व कांग्रेस पार्ट्री के बंद के आहवान के बावजूद परसवाड़ा में 30 प्रतिशत दुकानें खुली रही,वही 70 प्रतिशत दुकाने बन्द रही।

भारत बंद के आहवान के दौरान स्थानीय विधायक मधु भगत स्वयं परसवाड़ा पहुंचें, तथा रैली निकालकर विरोध प्रर्दशन कर रहे थे, इसी बीच काला झंड़ा लेकर अपना विरोध जता रहे, व्यापारियों से उनका सामना हुआ, जिस पर कांग्रेस पार्ट्री के कुछेक कार्यकर्त्ताओं द्वारा काला झंड़ा झुड़ाने की कोशिश के बीच मामला बढ़ गया, छीनाझपटी और गालीगलौच के बीच विरोध बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और किसी प्रकार से मामला शांत कराया।

वहीं विधायक मधुभगत और उनके समर्थकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शित किया, तत्पश्चात बस स्टैंड में एक सभा का आयोजन कर विधायक मधुभगत ने उन व्यापारियों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने इस बन्द में सहयोग किया, बाद में सभा समाप्त कर रैली बिजाटोला चौक जा पहुंची जहां सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ मिलकर परसवाड़ा तहसीदार संजय नागवंशी को महामहिम राष्ट्र्पति के नाम ज्ञापन सौंपा।कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस के बंद को समर्थन न मिलने से जहां कांग्रेस का बंद परसवाड़ा में फलाप शो बनकर रह गया, वहीं व्यापारीयों के आक्रोष का सामना भी स्थानीय विधायक और कांग्रेस पार्ट्री को झेलना पड़ा।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद वहीं परसवाड़ा एसडीओपी लेखराम सिंह का कहना है कि ऐसी घटनाएं हो जाती है और काले झंडे की घटना मेरे नॉलेज में नही हैं, हां टायर जलाये जरूर है पर टायर जलाना अच्छी बात नहीं है।