May 21, 2018
सरवटे बस स्टेण्ड होटल एमएस हादसे से सबक लेकर इन दिनों निगम द्वारा खतरनाक भवनों पर कार्यवाही की जा रही है इसी को लेकर नंदलाल पूरा स्तिथ खतरनाक भवन पर निगम का दल कार्यवाही करने पहुंचा लेकिन मकान पर कार्यवाही के दौरान मकान में रह रहे लोग और निगमकर्मियों के बीच विवाद हो गया। मकान मालिक का कहना था कि इस मकान में दस से ज्यादा परिवार रहते है और निगम द्वारा उन्हें किसी तरह का नोटिस भी नहीं दिया गया हो मकान में रह रहे लोगो और निगमकर्मियों के बीच विवाद को देखकर निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और दो दिन की मोहलत दी और कार्यवाही स्थगित कर दी।
दरअसल आगामी समय में बारिश का मौसम आने वाला है इसी को लेकर होटल एमएस होटल हादसे से सबक लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा खतरनाक मकानों पर कार्यवाही की जा रही है इसी को लेकर निगम का दल नंदलाल पूरा स्तिथ खतरनाक भवन पर कार्यवाही करने पहुंचा लेकिन बिना नोटिस के निगम द्वारा कार्यवाही किए जाने को लेकर इमारत में रह रहे दस से ज्यादा परिवार वालों ने इसका विरोध किया उनका कहना था की वह अपने बच्चों को लेकर कैसे जाएंगे उनकी मांग थी की उन्हें थोड़ा समय दिया जाए इसी को लेकर निगम उपायुक्त ने कार्यवाही स्थगित कर दो दिन की मोहलत परिवार को दी हॅै निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह ने बताया की दस से ज्यादा परिवार यहां निवास करते है इसी को देखते हुए उन्हें शिफ्टिंग के लिए दो दिन का समय दिया है।
गौरतलब है की सरवटे बस स्टेण्ड स्तिथ एमएस होटल हादसे के बाद निगम द्वारा शहर में खतरनाक भवनों पर कार्यवाही की जा रही है निगम अधिकारियों ने अभी 48 से ज्यादा शहर में खतरनाक भवन चिन्हित किए है और लगातार कार्यवाही कर रहा है आगामी दिनों में बारिश को देखते हुए भी निगम द्वारा खतरनाक भवनों पर कार्यवाही तेज कर दी है।