Loading...
अभी-अभी:

3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे युवकों की मांगे पूरी, अब अस्पताल में हमेशा रहेंगे डॉक्टर

image

Jun 28, 2018

एक बार फिर स्वराज एक्स्प्रेस ने जनहित की खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए आम जनता की आवाज को उठाया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जगाया। मामला गौतमपुरा का है जहाँ सरकारी अस्पताल में एक लेडी व एक पुरुष डॉक्टर की मांग को लेकर 3 दिन से जहां युवक भूख हड़ताल कर रहे थे वही युवकों की जनहित में भूख हड़ताल को देख तथा जनप्रतिनिधि व प्रशासन की अनदेखी के चलते पूरा नगर युवाओं के साथ खड़ा हो गया और आज(हाट) बाजार होने के पश्चात भी गौतमपुरा नगर पूर्णतया बंद रखा गया।

जिसमें चाय पान की दुकानों के साथ मेडिकल स्टोर वालों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया वही केबल वालों ने भी अपने केबल बंद कर नगर की जनता व नगर के हित में अपना काम बंद रखा। युवकों की हड़ताल देख कोई जनप्रतिनिधि आगे नही आया जिस वजह से नगरवासियों में आक्रोश भी व्याप्त था। स्वराज एक्स्प्रेस ने युवाओ के साथ 50 गांवो के लोगो के हित की बात स्वास्थ विभाग के सोए अधिकारियों तक पहुंचाई।

तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग के जिला चीफ H A नायक BMO पंचोली व कई आला अधिकारी डॉक्टरो की नियुक्ति के आदेश लेकर भूखहड़ताल पर बैठे युवाओ की हरताल खत्म करने पहुचे  उनकी मांगे थी सरकारी अस्पताल में 1 लेडी ओर 1 पुरुष डॉक्टर की नियुक्ति की जाए वह मांगे जिला चीफ ने मानली ओर सभी भूख हड़ताल पर बैठे युवाओ को जुश पिला कर हरताल खत्म कराई वही नगर वासियो ने व भूख हड़ताल पर बैठे युवकों ने उनकी आवाज बुलंद करने में स्वराज एक्स्प्रेस चेनल को धन्यवाद दिया इधर शाश्किय अस्पताल में अब सातो दिन डॉक्टर होने से 50 गांवो के लोगो को अपने इलाज के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा ।