Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय में  प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया अब सवालों के घेरे में

image

Jun 28, 2018

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में  प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई इन भर्तियों में ना तो महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित हैं और ना ही विकलांग श्रेणी के लोगों के लिए किसी तरह का आरक्षण रखा गया है खास बात यह है कि विश्वविद्यालय ने जो विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई है उसमें साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि यूजीसी के नियमानुसार विकलांग और महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित हैं।

पदों में इस आरक्षण का कहीं उल्लेख नहीं है इसी को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी संघ ने भी कुलपति को एक ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है अन्यथा वह इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कह रहे हैं दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिसंबर 2017 में 17 विभागों में प्रोफ़ेसर  असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्तियां निकाली थी।

इन भर्तियों में एसटी-एससी की तरह विकलांग और महिला श्रेणी  के लिए जगह आरक्षित होना थी यह केंद्र और राज्य शासन के विभिन्न विभागों में नियम भी लागू है पर विश्वविद्यालय में इन नियमों को ताक पर रखकर यह भर्तियां निकाली जो अब सवालों के घेरे में आ गई है खास बात यह है कि अब तो विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष इस पर सवाल उठा रहे हैं।