Loading...
अभी-अभी:

महिला सुरक्षा को लेकर 17 थानों पर की गई ऊर्जा डेस्क की शुरुवात

image

Aug 31, 2018

विकास सिंह सोलंकी - शहर में बढ़ते महिला सम्बधित अपराधों की रोकथाम ओर त्वरित कार्यवाही के लिए इन्दोर डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने नई पहल करते हुये महिलाओ के लिए ऊर्जा डेस्क की शुरुवात की है इसको लेकर गुरुवार को डीआईजी ऑफिस में पुलिस अधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ऊर्जा डेस्क किस तरह काम करेंगी उसका प्रशिक्षण दिया गया।

इन्दौर डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि महिला सम्बधित अपराधों की रोकथाम के लिए इस डेस्क की शुरुवात शहर के 17 थानों में की गई है जिसमे महिलाओ के लिए ऊर्जा डेस्क काम करेंगी महिला सम्बधित अपराध को लेकर यह डेस्क सजग रहेंगी यह डेस्क 24 घण्टे मौजूद रहेंगी जिसको लेकर गुरुवार को  सम्बधित अधिकारीयो के प्रशिक्षण करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया है।