Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग की कस्टडी से टाइगर के हत्या के आरोपी फरार, वन विभाग की लापरवाही उजागर

image

May 16, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : मझगवाँ रेंज के वन अमले की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, वन विभाग की कस्टडी से टाइगर की हत्या के आरोपी फरार हो गए हैं। आरोपियों को वन विभाग ने रिमांड में लिया था जिन्हें गेस्ट हाउस के पास एक हाल में रखा गया था। जहां तीनो आरोपियों ने प्लान बनाया और खिड़की तोड़कर फरार हो गए और वन अमला हाथ मलता रह गया। मजे की बात तो यह है कि पहले मझगवाँ रेंज का वन अमला टाइगर की सुरक्षा में नाकाम रहा और अब पुलिस पकड़ में आए वनराज के शिकारियों को भी कस्टडी में सुरक्षित नहीं रख पाए।

3 साल के वयस्क बाघ की करेंट लगने से मौत
गौरतलब है कि 12 -13 मई की दरमियानी रात मझगवां वन परिक्षेत्र के अमिरती गाँव में डूडहा नाले के पास 3 साल के वयस्क बाघ का करेंट लगाकर शिकार किया  गया, बाघ के मारे जाने की दुखद और हैरान कर देने वाली घटना जंगल मे आग की तरह फैल गयी। वन विभाग ने अनन फानन कार्यवाही करते हुए अमिरती गाँव के तीन लोगों को गिरफ्तार कर  आरोपी बनाया और न्ययालय में पेश कर रिमांड पर लिया, लेकिन आज वन विभाग ने लापरवाही की एक और मिशाल दे डाली , तीनो आरोपी रज्जन धीरू और लाला वन विभाग की कस्टडी से भागने में कामयाब होकर भाग गए। घटना की सूचना पर मझगवां थाने में तीनो आरोपियो पर अपराध कायम कर लिया गया है।

वन अमले की लापरवाही 
वन अमले की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही 4 दिन पहले जहाँ बाघ का शिकार कर दिया तो अब पकड़े गए शिकारी फरार हो गए। पकड़े गए इमरती गाँव के रहने वाले थे जिनपर वन अमले का ये आरोप था कि 12 -13 की दरमियानी रात बाघ का धोखे से शिकार कर दिया गया था । दरसल ये ग्रामीण अपनी बेटी की शादी में मेहमानों की दावत के लिए जंगली सुअर का शिकार करने चाह रहे थे जिसके लिए अवैध तरीके से बिजली के खम्बे से करेंट का जाल बिछाया था जिसकी चपेट में आकर बाघ मारा गया था। हैरानी की बात है वन विभाग अपनी दलीले देकर बाघ के शिकार पर से पर्दा डालने की नाकाम कोशिश करता रहा, और जैसे तैसे इमारती गाँव के तीन लोगों को आरोपी बनाया लेकिन लापरवाही का और बडा कारनामा कर दिया वन अमले की लापरवाही से तीनो शिकारी वन विभाग का पिंजड़ा तोड़ फारर हो गए। जबकि इसी मामले में हाल के 24 घंटे पहले सीसीएफ का दौरा था और कड़े निर्देश देकर गए थे। पूरे घटना क्रम में अब वन विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। हालांकि फरार आरोपियों पर मझगवां थाने में मामला कायम कर लिया गया है।