Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः वाड्रफनगर में लूटपाट का खुलासा, बसंतपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

image

May 16, 2019

सुदीप उपाध्याय- बसंतपुर थाना से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर हुए बाइक लूटपाट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। जिसका खुलासा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुर्वेश जयसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर की। उपरोक्त घटना 24 घंटे पूर्व की है, जब पशुपतिपुर निवासी शिक्षक सदन सिंह अपनी नई बाइक स्प्लेंडर प्लस में सवार होकर वाड्रफनगर से पशुपतिपुर घर जा रहे थे। तभी बसंतपुर थाना क्षेत्र प्रेमनगर मोड़ से आगे लेदो नदी के करीब 3 युवकों ने सदन सिंह शिक्षक को धक्का देकर गिरा दिया और बाइक को लूट कर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत शिक्षक सदन सिंह ने तत्काल बसंतपुर थाना में किया।

सूचना के तत्काल बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की

सदन सिंह के लूट की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 392 के तहत कार्यवाही कर, विवेचना में लिया गया। सूचना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टीआर को कोशिमा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुरंजन लकड़ा, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास, विकास तंवर, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक शत्रुधन सिंह, नेतराम पैकरा, रूपेश राय, प्रधान आरक्षक विकास कुजूर एवं जिले के अधिकारी के सहयोग से आरोपियों को पकड़कर लूटे गए माल बरामद किया गया।

लूटेरे युवक बाइक, मोबाइल और नगद 1000 लूटकर मौके से हुये फरार

ज्ञात हो कि गत 13 मई को शाम को 9:00 बजे सदन सिंह पिता मोहरसाय निवासी पशुपतिपुर ने थाना बसंतपुर में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें सदन सिंह ने बताया कि दिनांक 13 मई 2019 को अपने घर से ग्राम सुलसूली शादी समारोह में मोटरसाइकल सोल्ड हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस रंग काला से अपनी पत्नी के साथ जा रहा था कि रात्रि लगभग 8:00 बजे मेन रोड लेदो नदी के पुल के पास घाट में अज्ञात स्कूटी चालकों ने जिसमें 3 लोग सवार थे, मेरे मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके रोक दिया और मुझे धक्का देकर गिरा दिया। वे लोग मेरी बाइक और मेरा 1 नग मोबाइल साथ ही नगद 1000 लूटकर फरार हो गए।

लूटेरे युवकों को पुलिस ने रामानुजगंज स्थित पहाड़ी मंदिर से किया गिरफ्तार

शिकायत पाकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुरंजन लकड़ा ने पूरे बलरामपुर जिले के थाना चौकियों को सूचित कर नाकेबंदी कर सघन जांच करने की बात रखी। जिसको तत्काल अमल करते हुए संदेही व्यक्तियों पर नजर रखी गई। जिसके परिणाम स्वरूप रामानुजगंज स्थित पहाड़ी मंदिर पर पूजा कराने गए तीन युवाओं पर शक हुआ तो रामानुजन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ पर पता चला कि ये वाइक बसंतपुर थाना क्षेत्र में लूट की गई बाइक ही है। आरोपियों की निशानदेही पर लूट में प्रयोग की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपी तरुण ठाकुर उर्फ आकाश ठाकुर, गोलू गुप्ता पिता ओम प्रकाश गुप्ता, अपचारी बालक को गिरप्तार कर धारा 392 भादवि.न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।