Loading...
अभी-अभी:

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, भाजपा पर जमकर बरसे गौर

image

Jan 25, 2019

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी ही पार्टी भाजपा पर निशाना साधा है गौर ने भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है गौर ने कहा है कि अगर पार्टी में ऐसा ही चलता रहा तो यह भाजपा के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर ने कहा भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया है। अगर पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं की राय नहीं लेती है तो इसका भविष्य अच्छा नहीं होगा।

कांग्रेस ने की टिकट की पेशकश

जिन लोगों के पास जीतने का मौका था उन्हें चुनाव का टिकट नहीं दिया गया बता दें इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के टिकट की पेशकश की। हालांकि बाबूलाल गौर ने कहा है कि उन्होंने दिग्विजय से सिर्फ इतना ही कहा है कि वे विचार करेंगे।

ऐसा हुआ था पूरा घटनाक्रम

भाजपा से नाराज चल रहे बाबूलाल गौर भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं हाल ही में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गोविंदपुरा सीट से गौर की टिकट काट दी थी इससे उनके समर्थकों ने काफी हंगामा किया था जिसके बाद गौर की जगह उनकी बहु कृष्णा गौर को टिकट दिया था कृष्णा गौर ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था।