Loading...
अभी-अभी:

कर्जे का ब्याज चुकाने के लिए भी अब और लोन ले रही है सरकार - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

image

Jun 28, 2024

 मध्यप्रदेश की सरकार अब एक बार फिर लोन लेने जा रही है. पहले से ही इस वक्त मध्यप्रदेश सरकार काफी कर्जे में है. लेकिन , इसके बाद भी एक बार फिर सरकार अब कर्ज लेने जा रही है. इसके चलते अब कांग्रेस सरकार से सवाल कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है की पहले का जो लोन है उसका इंटरेस्ट भरने के लिए सरकार अब और लोन ले रही है. उनका कहना है की इस साल सरकार कुछ 88 , 450 करोड़ का लोन लेने जा रही है. बात करे मप्र की सरकार के लोन की तो इस वक्त सरकार पर साढ़े तीन लाख करोड़ का लोन पहले से ही है. अब इसी बात को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है औऱ हो सकता है की आने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस बीजेपी को घेरती दिखे.

 

कितने कर्जे में है बीजेपी की मप्र सरकार ?

सरकार पर पहले से ही साढ़े तीन लाख करोड़ का लोन है. ऐसे में अगर सरकार 88,450 करोड़ का लोन औऱ लेती है तो फिर ये कुल मिलाकर हो जाएगा 4.38 लाख करोड़.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाया सवाल

बीजेपी सरकार के लगातार कर्जे में रहने की वजह से अब कांग्रेस को भी मौका मिल गया की बीजेपी सरकार से इस विषय पर सवाल करे. मौके का फायदा उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया x पर पोस्ट करते हुए कहा की “मैं पहले भी कह चुका हूँ कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार कर्ज लेकर ठेका देने औऱ कमीशन बटोरने में लगी रहती है और जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है”.   

Report By:
Devashish Upadhyay.