Loading...
अभी-अभी:

भोपाल: लव जिहाद के शिकार शुभम गोस्वामी की घरवापसी, मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में हुआ शुद्धिकरण

image

Dec 8, 2025

भोपाल: लव जिहाद के शिकार शुभम गोस्वामी की घरवापसी, मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में हुआ शुद्धिकरण

विवेक शर्मा भोपाल : भोपाल के जहांगीराबाद निवासी शुभम गोस्वामी ने सोमवार को चार महीने बाद फिर से सनातन धर्म में लौट आए। एक मुस्लिम युवती के प्यार में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था और नाम बदलकर अमन खान रख लिया था, लेकिन कथित धोखे, दबाव और झूठे मुकदमों के बाद उन्होंने हिंदू धर्म में पुनः प्रवेश करने का फैसला किया। गुफा मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से शुद्धिकरण हुआ।

प्रेमिका के जाल में फंसने की शुरुआत

शुभम की मुलाकात 2022 के अंत में सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम युवती से हुई थी। शुरुआत में रिश्ता सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही युवती के परिवार ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। शुभम ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां मिलीं।

जबरन इस्लाम कबूल कराया, नाम रखा अमन खान

दबाव में आकर शुभम ने इस्लाम कबूल कर लिया और नाम बदलकर अमन खान रख लिया। चार महीने तक वह नॉन-वेज खाता रहा, नमाज पढ़ता रहा और मस्जिदों में रहता रहा। इस दौरान उसके खिलाफ झूठे केस भी दर्ज कराए गए, जिसके चलते वह जेल भी गया।

मदद मांगने पर विश्वास सारंग ने थामा हाथ

जब हालात असहनीय हो गए तो शुभम ने मदद के लिए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग से संपर्क किया। मंत्री की मौजूदगी में सोमवार को गुफा मंदिर में मुंडन, उपनयन संस्कार, हवन, गोपूजन, गंगाजल स्नान और गुरुदीक्षा के साथ विधिवत शुद्धिकरण कराया गया।

“सनातन में लौटना सबसे बड़ा सुख” – शुभम

शुद्धिकरण के बाद शुभम ने कहा, “मुझे धोखा दिया गया। आज मैं अपने घर लौट आया हूं। सनातन धर्म में वापसी से बड़ा सुख कुछ नहीं।” रामप्रवेश दास देवाचार्य महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में भटके व्यक्ति की घरवापसी के लिए यह सामान्य प्रक्रिया है।

Report By:
Monika