Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर शहर में बैंक के बाहर अब तक की सबसे बड़ी लूट

image

May 9, 2018

शहर में बैंक के बाहर 24 लाख की अब तक की सबसे बड़ी लूट करने वाले बदमाश एजी पुल से कहां भागे हैं इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। पर किसी भी रूट पर सीसीटीवी कैमरों की पकड़ में नहीं आए हैं आखिरी फुटेज उनके विजयाराजे सिंधिया तिराहा तक के आए हैं अब पुलिस मान रही है कि बदमाश पुल पर न चढ़ते हुए अंदर किसी अन्य रास्ते से बाहर निकले हैं पुलिस को बाइक चलाने वाले लुटेरे के संबंध में अहम सूचना मिली है माना जा रहा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

ग्वालियर मे सोमवार दोपहर पाथ टोल बेरियर मोहनपुर की सिक्युरिटी कंपनी चेकमेट के फील्ड ऑफिसर बृजेन्द्र सिंह तोमर, साथी अवधेश राजावत व हिमांशु राजावत वेन से 24 लाख 20 हजार 80 रुपए लेकर सिटी सेंटर सिंडिकेट बैंक पहुंचे थे। अभी वह वेन से उतरे ही थे कि पिस्टल लेकर लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश आगे बढ़ा और अवधेश के हाथ से बैग छीन लिया तभी फील्ड ऑफिसर बृजेन्द्र ने झपट्टा मारकर बैग का एक छोर पकड़ लिया।

इसी समय बदमाश ने एक हवाई फायर किया जब बृजेन्द्र ने बैग नहीं छोड़ा तो लुटेरे ने दूसरा फायर उन पर ही कर दिया गोली कंधे पर लगने से वह वहीं गिर गया अभी तक जितनी भी लूट की वारदातें सिटी सेंटर में बैंक के बाहर हुई हैं उनमें बदमाश विजयराजे सिंधिया (यूनिवर्सिटी) तिराहा से होते हुए एजी ऑफिस पुल के ऊपर से होते हुए नीचे उतरे और रंग महल गार्डन के सामने से होते हुए पड़ाव स्टेशन से मुरैना की आरे भागे हैं। पर इस वारदात में भी बदमाश एजी पुल की तरफ भागे जरूर पर वो पुल पर नही गए क्योंकि माधवनगर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरो मे उनकी कोई लोकेशन नही नजर आई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बदमाश किस रास्ते से भागे है।