Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्य कटघरे में, बीएलओ ने डोर-टू-डोर किया सर्वे

image

Jan 4, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : विधानसभा चुनाव-2018 के लिए किए गए वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्य कटघरे में है। बीएलओ ने डोर-टू-डोर सर्वे किया था और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को हुआ था। 27 सितंबर से लेकर 27 दिसंबर तक की अवधि में 30722 वोटर गायब हो गए है। विधानसभा चुनाव की वोटर स्लिप के बारे में समीक्षा की गई तो पता चला कि जिले की 6 विधानसभाओं में अनुपस्थित, शिफ्ट हो चुके और मृत हो चुके है ऐसे  मतदाताओं की संख्या 30722 है। अब इस मामले में संबंधित बीएलओ को नोटिस देकर जांच की जा रही है।

विधानसभा चुनावों के लिए वोटर लिस्ट की अंतिम सूची को 27 सितंबर को प्रकाशित किया गया था। इसमें जिले का वोटर 14 लाख 87 हजार सामने आया। चुनाव पूर्ण होने के बाद जब मतदाता को घर पर पहुंचाने वाली बची वोटर स्लिपों की समीक्षा की गई तो उसमें बीएलओ की ओर से यह रिपोर्ट दी गई कि उनके क्षेत्र के मृत, अनुपस्थित व शहर से बाहर जा चुके वोटरों के कारण ही स्लिप बच गई हैं। यह आंकड़ा जिले में 30722 वोटर का है इस कारण इसकी जांच कराई जा रही।

यदि हम ग्वालियर की सभी 6 विधानसभाओं की  विधानसभा वार स्थिति की बात करे तो....

*ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा...अनुपस्थित वोटर -1779, शिफ्ट हो चुके-1127 और मृत- 564  

*ग्वालियर विधानसभा में अनुपस्थित -8102, शिफ्ट हो चुके -4601 और मृत -1736 हैं। 

*ग्वालियर पूर्व में अनुपस्थित -2533, शिफ्ट हो चुके -1942 और मृत -1222 हैं। 

*ग्वालियर दक्षिण में अनुपस्थित -1076, शिफ्ट हो चुके- 571 और मृत -121 हैं। 

*भितरवार विधानसभा में अनुपस्थित- 55, शिफ्ट हो चुके -289 और मृत -493 हैं। 

डबरा विधानसभा में अनुपस्थित -1249, शिफ्ट हो चुके -2287 और मृत -741 बताए गए हैं।