Loading...
अभी-अभी:

युवाओं ने श्रमदान करके पेश की मिशाल, अब होगी 7 कि.मी. का फेर सिर्फ 70 मी. में

image

Dec 4, 2018

राजू पटेल - कसरावद के छोटे से गांव के युवाओं ने श्रमदान करके नाले पर झूला पुल बनाया वह भी सिर्फ इस लिए की नर्मदा परिक्रमावाशियों को रास्ते को लेकर कोई दिक्कत न हो और सात किलोमीटर का फेर सिर्फ सत्तर मीटर में ही तय कर ले, युवाओं की इस पहल से जहा एक ओर परिक्रमावाशियों को मार्ग को लेकर जो दिक्कत थी वह खत्म हुई तो वही दो गाँवो को भी आपस मे जोड़ दिया है।

माँ नर्मदा की परिक्रमा के लिए बनाया मार्ग

जी हां हम बात कर रहे है कसरावद तहसील की ग्राम पंचायत बड़गांव के कठोरा गांव की, यहं माँ नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने एक नाले का युवाओ ने जनसहयोग से राशि एकत्रित कर स्वयं  श्रमदान करके अस्थायी पुल का निर्माण कर दिया जी हां ग्राम बड़गांव व कठोरा के बीच कसराड नाले पर वर्ष भर पानी भरा रहता है  परिक्रमा वासियो को इस नाले में से होकर जाना पड़ता था। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

25 से अधिक युवाओ ने श्रमदान करके बनाया पुल

इस परेशानी को देखकर ग्राम कठोरा के  संत श्री नानकदास महाराज सेवा समिति के राहुल यादव, अरुण यादव, विकास यादव ,ललित यादव सहित 25 से अधिक युवाओ ने श्रमदान करके इस नाले पर 75 फिट लम्बे झूले पूल का निर्माण किया समिति के राहुल यादव ने बताया कि इस नाले पर पानी भरा होने से परिक्रमा वासियो को या तो नाले में से गुजरना पड़ता था या फिर 7 किलोमीटर लम्बा चक्कर लगाना पड़ता था। पुल बनने से वे आसानी से पार हो जाते है। इसमें सरपंच भगवान यादव का भी विशेष सहयोग रहा।