Loading...
अभी-अभी:

कॉलेज की तिजोरी से चुरा रहा था फीस के रूपये

image

Feb 20, 2019

संदेश परे- सिटी कोतवाली पुलिस ने हरदा जिला के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय की तिजोरी में रखे छात्रों की फीस के रुपये चुराने वाले चार बदमाशों को चौबीस घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दूसरी तरफ छीपाबड़ पुलिस ने भी 11 से अधिक स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाश को पकड़ कर, उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल जप्त की है।

कालेज के सीसीटीवी कैमरे से हुआ भंडाफोड़

बताया जाता है कि गत 17 फरवरी की रात को हरदा के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों के द्वारा फीस के लिए जमा किये गए रुपयों को तिजोरी से चुरा लिया था। इस घटना को अंजाम देते वे कालेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। घटना की जानकारी तुरंत ही स्थानीय पुलिस को दी गई। फुटेज में दिख रहे बदमाश के हुलिए के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कॉलेज में ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दिनेश गौर से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने दोस्तों के साथ चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने इस मामले में उसके साथी लोकेश गौर, विष्णुप्रसाद मोहिया, विकास मोहिया एवं करण सिसोदिया को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी के 12 लाख 17 हजार रुपये नगदी बरामद किए हैं।

दूसरी तरफ तीन वाहन चोरों को भी किया गया गिरफ्तार

उधर जिले की छीपाबड़ पुलिस ने भी 11 से अधिक स्थानों पर मंदिर से चोरी, वाहनों की चोरी सहित नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड संजू उर्फ संजय नाथ फरार है। छीपाबड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में टीम ने पकड़े गए आरोपियों शुभम योगी, शिवकुमार नाथ, शंकरलाल नाथ के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल, करीब 930 ग्राम चांदी, मोबाइल ऐसेसिरिज, कपड़े, पान मसाला पाउच, सिगरेट के पैकेट भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र सहित खंडवा जिले के हरसूद, इंदौर जिले के खुड़ैल भी चोरी और नकबजनी की 6 घटनाओं को अंजाम देना कबूला है।