Oct 27, 2016
भोपाल। राजधानी के शाहपुरा स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की ब्रांच से लाखों रूपए चोरी का मामला सामने आया है। वारदात को गुरूवार रात को अंजाम दिया गया। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। दरअसल, गुरूवार सुबह बैंक का कर्मचारी शाहपुरा स्थित बैंक की ब्रांच पहुँचा। जहां उसने बैंक की शटर का ताला टूटा देखा जिसके बाद बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी गई। एडिशनल SP मयंक अवस्थी के मुताबिक, शाहपुरा स्थित बैंक की ब्रांच का गेट तोड़कर एक चोर अंदर जाते दिखाई दिया है। उसने सब्बल से तिजोरी तोड़ी और उसमें रखे 24 लाख रुपए भरकर ले गया। CCTV में चोर कैप्चर हुआ है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी जल्द पकड़ लिया जाएगा।








